वैशाली- चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान चपेट में आने से युवक का दोनों पैर कटा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

वैशाली। हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का दोनों पैर कट गया। घटना की जानकारी मिलते हैं आरपीएफ पुलिस ने घायल युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल की पहचान छपरा जिले के छपरा थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी रशीद अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना अंसारी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना अंसारी बिहार पुलिस के फिजिकल टेस्ट देने के बाद अपने घर छपरा लौट रहा था। हाजीपुर रेलवे स्टेशन से बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तभी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे दोनों पैर कट गया। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से युवक की स्थिति को नाजुक दिखाते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में आरपीएफ थाना अध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 3 चलती बिहार संपर्क क्रांति में चाढने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का दोनों पैर कट गया है। सूचना मिलते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है। घायल युवक छपरा का रहने वाला बताया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें