रिपोर्टर–राजीव -रजन।
मधेपुरा मे शिक्षा विभाग के अपार मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का हो रहा है आम चर्चा, जिले के अलग अलग स्कूलों मे अब धीरे धीरे बदल रहा है गिरती शिक्षा व्यवस्था का सरूप।
पॉजिटिव स्टोरी इन पैकेज : शंकर कुमार,जी मिडिया मधेपुरा।
बदलता बिहार,बढ़ता बिहार,बिहार के गिरती शिक्षा व्यवस्था मे हो रहा धीरे धीरे मुकम्बल सुधार। दरअसल जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत घड़दौल उत्कृमित मिडल स्कुल मे जूही मेम की वेहतर स्पेशल क्लास के कायल है शिक्षा विभाग के अपार मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ। जी हैँ मधेपुरा मे शिक्षा विभाग के अपार मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का हो रहा है आम चर्चा, जिले के अलग अलग स्कूलों मे अब धीरे धीरे बदल रहा है गिरती शिक्षा व्यवस्था का सरूप। बता दें कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों से संवाद कार्यक्रम का नया पहल की शुरुआत की है जो बिहार के अलग अलग जिले एक चर्चा आम विषय बनता जा रहा है साथ हीं साथ स्कुल के शिक्षकों मे एक ऊर्जा का संचार भी हो रहा है। ज्ञात हो कि बीते दिनों मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत घड़दौल स्कूल की शिक्षिका जूही भारती से वीडियो कॉल पर अपार मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने वेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की। अचानक वीडियो कॉल आने से चौंकी शिक्षिका से ACS ने उनकी पढ़ाने की इनोवेटिव तकनीकों और स्कूल की समस्याओं पर चर्चा की।वहीं इस दौरान ACS ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जूही भारती इनोवेटिव तरीकों से बच्चों को पढ़ा रही हैं। यही जानने के लिए उन्होंने कॉल किया है ताकि शिक्षण संथानो मे और वेहतर हो सके।स्कुल के शिक्षिका जूही भारती ने बताया कि वह कक्षा छह से आठ के बच्चों को गणित और विज्ञान पढ़ाती हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस स्कूल में फरवरी 2024 से उन्होंने योगदान दिया है। शिक्षिका ने कहा कि स्कूल में संसाधन सीमित हैं, लेकिन वह कम संसाधन तथा स्कूलों मे उपलब्ध सुविधाओं का अधिकतम उपयोग करने की कोशिश कर रही हैं। इतना हीं नहीं ACS द्वारा आये कॉल से शिक्षिका जूही काफी उत्साहित भी हैँ। वहीं स्कुल के प्रभारी एचएम ग्यासउद्दीन ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का फोन बीपीएससी शिक्षका जुही भारती को आया था और उन्होंने उनके बच्चों को गाना गाकर,कहानी सुनाकर और अन्य अलग-अलग तरीके से पढ़ाने लिखाने की शैली की प्रशंसा की है, जिससे हम सभी गौरवान्वित हैं। साथ हीं उन्होंने बताया कि कम संसाधनों के वावजूद भी हम लोग स्कुल मे अच्छे तरीके से कार्य कर रहे हैँ ताकि हमारा स्कुल कम से कम जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त कर सके उन्होंने बताया कि हमें सभी अधिकारी और अविभावकों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। जरा देखिए शिक्षिका जूही मेम कि स्पेशल क्लास और acs एस सिद्धार्थ कि विडिओ कॉलिंग बात चित। बाइट : जूही भारती, शिक्षिका,उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घोरदौल, कुमारखंड, मधेपुरा। बाइट : मो. ग्यासुद्दीन, प्रभारी प्रधानाध्यापक।