जहानाबाद- अपराधियों ने युवक की गला दबाकर हत्या की, मचा कोहराम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां अपराधियों ने एक युवक गला घोंटकर हत्या कर दी गयी और शव को पुल के समीप फेंक दिया। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के अदरखी बिगहा गांव के समीप की है। वही इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान उत्तिमपुर गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पास के गांव अदरखी बीघा में ट्रैक्टर की जुताई का पैसा लाने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे। इसी दौरान अदरखी बिगहा गांव के समीप एक पुल के पास गए तो देखा कि रौशन कुमार का शव पड़ा हुआ है। परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने पहले उसके सर पर वार किया और बाद में उसका गला दबाकर हत्या कर दिया है। मृतक ट्रैक्टर से किसानों का खेत जुताई का काम करता था। इसी का पैसा लाने के लिए पास के गांव गया था तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। वहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है। हालांकि की घटना के कारणों का स्पष्ट पता नही चल पाया है कि आखिरकार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया, पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है। वही इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Byte – अजय राज,मृतक के परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें