रिपोर्ट- रुपेश कुमार
औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां नक्सलियों की मंसूबे को एक बार फिर ना काम किया है मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगली इलाके की है नक्सलियों को जड़ को खत्म करने के लिए जारी अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस वह डेटोनेटर समेत कई नक्सली साहित्य बरामद की है गुप्त सूचना के दौरान नक्सलियों की गुफा से 99 पीस इंसास के कारतूस 25 पिस डेटोनेटर एके 47 का एक कारतुस बरामद किया है पुलिस ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा