रिपोर्ट- सुमित कुमार!
-दो महीने के बाद सम्राट कुमार उर्फ़ राजा कुमार की हत्याकांड का मुंगेर पुलिस ने किया खुलासा। तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। दो अभियुक्त अब तक फरार। कासिम बाजार थाना में पदस्थापित सब -इस्पेक्टर संजय यादव इस हत्याकांड में जुड़ा नाम। केस में नाम आने के बाद सब इंस्पेक्टर हुआ फरार।
मुंगेर : 29 सितंबर को कासिम बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली की हसनगंज के पास के निर्माणाधीन मकान के पास किसी ने एक युबक की बेहरमी से पीट -पीट कर हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की तो मृतक युबक हेरूदियारा निवासी होमगार्ड जवान अरुण यादव का पुत्र सम्राट कुमार उर्फ़ राजा कुमार के रूप में हुई। वही इस हत्याकांड के बाद मृतक युबक की माँ फूल देवी ने दो लोग को नामजद अभियुक्त बनाया जिसमे हेरूदियारा निवासी दिलीप यादव और बादशाह यादव पर बेटे के हत्या का आरोपित बनाते हुए कासिम बाजार थाना में प्रथामिकी दर्ज की।
वहीं इस घटना को गंभीरता को देखते हुए सफल उदभेदन एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । जंहा एफएसल की विशेष टीम को घटनास्थल पर बुलाकर क्राइम सीन को पुनः निर्माण किया गया जिसमे ज्ञात हुआ की मृतक की मृत्यु छत से गिरकर नहीं हुई बल्कि उसकी मारपीट कर हत्या की गयी है।
सम्राट कुमार हत्याकांड का उदभेदन करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की 28 सितंबर की रात करीब 10 बजे हसनगंज स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मृतक सहित पांच अन्य लोग जिसमे कासिम बाजार के सब इंस्पेक्टर संजय यादव , सीआईएसएफ जवान दीपक कुमार , बादल कुमार चंदन कुमार और शिव शंकर पंडित मिलकर शराब की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान मृतक द्वारा अपशब्ध बोले जाने के कारण सभी के बीच बहस होने लगी ,विवाद इतना बढ़ा की पार्टी में कर रहे सभी लोगो ने मृतक को पकड़कर जमकर मारपीट करने लगा, इस घटना में मृतक सम्राट कुमार उर्फ़ राजा कुमार की मौत हो गई। मौत के बाद सभी लोगो शव छुपाने के लिए मृतक युबक को आत्महत्या का रूप दे दिया। एसपी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान से जाँच शुरू की जंहा पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार ना कर इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त बादल कुमार ,चन्दन कुमार और शिव शंकर पंडित को हेरुदियारा गांव से गिरफ्तार किया गया । एसपी ने कहा इस काण्ड में कासिम बाजार थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय यादव और सीआईएसएफ जवान दीपक कुमार फरार है। उन्होंने कहा की सब -इंस्पेक्टर का मृतक युबक के साथ गहरे संबंध थे और घटना के दिन सब इंस्पेक्टर मौजूद था और उस दिन सभी ने मिलकर शराब की पार्टी की थी। सब -इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी थी और उसने साक्ष्य को छुपाने का प्रयास किया। एसपी ने कहा की सब इंस्पेक्टर फरवरी में कासिम बाजार थाना में पदस्थापित हुए थे और वे मधेपुरा जिला का रहनेवाला है। एसपी ने कहा जल्द ही सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के साथ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर




