बाइक लूट गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की स्कूटी जब्त,दो गिरफ्तार!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

– बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत मोगलपुर बिगहा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूटी गई स्कूटी बरामद किया है और दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। कई लोग साथ मिलकर हाईवे पर विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल की लूट करते थे, अन्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार पूछताछ कर छापेमारी कर रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, हाईवे पर विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल लूट करने वाले गिरोह का एक व्यक्ति लूट की स्कूटी के साथ अपने घर मोगलपुरा बिगहा आया हुआ है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-2 अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में छापेमारी टीम का गठन किया गया और मोगलपुर बिगहा गांव में छापामारी किया गया। आरोपी अपने घर के दालान में स्कूटी को बोरा से ढक कर छिपाकर रखे हुए था। जिसे बरामद किया गया और मौके से लूटपाट करने वाला आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सूरज कुमार के निशानदेही पर सालिमपुर थाना अंतर्गत तारापुर कस्बा गांव से एक युवक मो॰ रियाज उर्फ शल्लू को गिरफ्तार किया गया और दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि दोनों अपराधियों ने अपना अपराध को स्वीकार कर लिया है। लूट के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

बाइट :- अभिषेक सिंह, SDPO 2

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें