पंकज कुमार जहानाबाद।
जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देशानुसार मोदनगंज प्रखंड के फल्गु नदी स्थित झुनकी घाट बंधुगंज एवं फल्गु नदी हुलासगंज कैरबा वार्ड नंबर 4 नदी के किनारे साफ सफाई को लेकर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार तथा जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य सह खनन निरीक्षक के द्वारा विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के लोगों को नदी में कचडा न फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रबंधन एवं प्रदूषण उपशमन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ज़िला स्तर पर एक तंत्र स्थापित करने के लिये गंगा नदी बेसिन पर स्थित ज़िलों में ‘ज़िला गंगा समितियों’ का गठन किया गया है। उसी क्रम में समिति के सदस्यों द्वारा गयाघाट किनारे स्थित मंदिर पुजारी से भी अनुरोध किया गया कि किसी भी समारोह/आयोजन या अनुष्ठान करने वाले व्यक्ति को यह आवश्यक रूप से निर्देश दें कि किसी भी प्रकार का कचरा ,गंदगी नदी के आसपास ना फैलाएं। ऐसे करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन को नाम देने के लिए कहा गया। ऐसे व्यक्ति का नाम आने पर जिला प्रशासन के तरफ से आवश्यक एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नमामि गंगे कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण मिशन है, जिसके अंतर्गत प्रदूषण के प्रभावी उन्मूलन और नदियों के संरक्षण एवं कायाकल्प के दोहरे उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। गंगा सुरक्षा समिति का मुख्य उद्देश्य नदियों की स्वच्छता तथा तरलता तथा किसी भी नदी में गंदगी/कचड़ा नहीं डालना से संबंधी जागरूकता फैलाना है।
अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह द्वारा लोगों से अपील किया गया कि नदियों में कचड़ा नहीं डालें।नदियाँ मानव सभ्यताओं की रीढ़ हैं। प्लास्टिक कचरे को भूलकर भी नहीं डालें। हम अपने घर के कचरे को बायोडिग्रेडेबल और नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे में अलग करके अपनी नदियों की रक्षा कर सकते हैं।




