आरा- पहली ही बार में न्यायिक परीक्षा में 8 वां रैंक लाकर बबली राज बनी जज!

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

शुरू से पढ़ने में होनहार बबली राज , जिले के नाम किया रोशन, राज्य में मिला आठवां स्थान पाकर बनी जज/ विधायक विशुन सिंह लोहिया

आरा/आरा की रहने वाली बबली राज ने पहली बार में ही बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में पूरे राज्य में आठवां रैंक प्राप्त की हैं,उसकी सफलता को लेकर बुधवार को राजद का एक शिष्ट मंडल मिला, इस अवसर पर जगदीशपुर के विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया, विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य संतोष तिवारी, राजद के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव समेत कई सामाजिक संगठन के लोगों खुसी  व्यक्त किया है,विधायक श्री लोहिया ने कहा कि बबली राज ने अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रौशन किया है, इस सफलता से बबली का बचपन का सपना पूरा हुआ है, उन्होंने कहा कि बबली से बातचीत किया, उस बातचीत के दौरान कहाँ की मैं बचपन से ही न्यायिक सेवा में जाना चाहती थी, इसलिए शुरू से ही न्यायिक सेवा की ओर अपना कदम बढ़ाया और तैयारी में जुट गई, 2013 में प्राइवेट स्कूल DAV से दसवीं की परीक्षा में 10 CGPA दर्जे से पास की, उसके बाद इंटर की पढ़ाई पटना से शुरू किया,पार्क माउंट पब्लिक स्कूल, नेऊरा से 2015 में इंटर की परीक्षा पास की, इसके बाद अपने संकल्प की ओर कदम बढ़ा दिया,

साल 2021 में चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी की परीक्षा पास की, जिसके बाद 2023 में एलएलएम की पढाई पूरी की, परीक्षा पास करने के बाद न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई, 

Join us on:

Leave a Comment