ट्रक -टेम्पो की भीषण टक्कर में हेडमास्टर की मौत,तीन शिक्षक घायल।

SHARE:

रिपोर्ट-  धर्मेंद्र कुमार!

मोतिहारी पकड़ीदयाल पथ में मधुबनी घाट के पास आज सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने टेम्पो में ठोकर मारी।घटना में मध्य विद्यालय भेलवा के HM नरेश कुमार की मौके पर ही हुई मौत वहीं उसमें सवार दो शिक्षिका सुषमा पटेल,अनिता कुमारी,शिक्षक नाहिद कमर व टेम्पो चालक बुरी तरह से घायल। बताया जाता है कि मृतक HM और अन्य शिक्षिकाएं मोतिहारी से रोज टेम्पो से विद्यालय आया करती थी।कुहासे के कारण यह हादसा बताया जा रहा है।ट्रक और टेम्पो की जबरदस्त टक्कर में वाहन के परखच्चे उड़ गए।

Join us on:

Leave a Comment