रिपोर्ट- अमित कुमार!
राज्य में नशा मुक्ति को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को किया गया सम्मानित
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर राजधानी पटना स्थित अधिवेशन भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान नशा मुक्ति से संबंधित विषयों पर नाटक, गीत सहित कार्यक्रम आयोजित किए गए.
कार्यक्रम में मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि मद्य निषेध विभाग द्वारा जप्त किए गए शराब सर आपको नष्ट करने के साथ-साथ उनके बोतलों से प्राप्त कर से जीविका दीदी द्वारा चूड़ियों का निर्माण कराया जाता है. जब से मद्य निषेध राज्य में लागू है तब से शराब और उसके कारोबार से जुड़े लोगों पर नकेल काशी जा रही है.वही डीजीपी आलोक राज ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान अब एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है. और इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि उपलब्धियां की बात की जाए तो बिहार पुलिस द्वारा 2 करोड़ 55 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त कर विनिष्ट किए गए हैं. नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी सम्मानित किया गया.
बाईट– रत्नेश सादा, मंत्री मध्य निषेध विभाग
बाईट– आलोक राज, डीजीपी




