बेलागंज की जनता ने हमें बेटी-बहन मानकर जीत दिलाई- मनोरमा देवी!

SHARE:

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

गया: जिले के बेलागंज विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की प्रचंड जीत हुई है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 20 हजार से भी अधिक वोटो से हराया है. जीत की घोषणा के बाद समर्थकों ने उन्हें फूल-माला पहनकर बधाई दी.
इस दौरान मनोरमा देवी ने कहा कि इस जीत का श्रेय बेलागंज की जनता को जाता है. बेलागंज की जनता ने हमें बेटी और बहन मानकर अपना समर्थन दिया, जिसके बाद हमारी जीत सुनिश्चित हुई. हमें काम करने का मौका मिला है और बेलागंज की जनता को हम बेटी और बहन के रूप में सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ने भी सहयोग किया है, जिनकी बदौलत हमें जदयू से प्रत्याशी बनाया गया और हमारी जीत सुनिश्चित हुई. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी बेलागंज की जनता की सेवा करने करने के बाद मिलेगी और इसके लिए हम सदा तत्पर रहेंगे.

बाइट- मनोरमा देवी, जदयू प्रत्याशी, बेलागंज.

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
गया.

Join us on:

Leave a Comment