संवाददाता :- विकास कुमार
कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जनाब शाहनवाज आलम का बयान आया सामने। कॉंग्रेस से दो होंगे डिप्टी सीएम। कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान उन्होंने ये बाते कही।
:- जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला, प्रखंड के कोंग्रेसी पदाधिकारीयों और कार्यकर्त्ताओं की संगठन को मज़बूती प्रदान करने के लिए जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक हुई lइस बैठक में जनाव शाहनवाज़ आलम, राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सह बिहार प्रभारी उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि — राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी जी से लोग काफ़ी प्रभावित हैं और बिहार में आगामी चुनाव स्थानीय मुद्दों को लेकर जोर शोर से लड़ेगी बिहार में दो इंज़न की सरकार फैल हो चुकी है l प्रदेश प्रतिदिन गरीब होता जा रहा है क्योंकि प्रदेश से रोज़ाना हज़ारों लोग मज़दूरी के पलायन कर रहे हैं l
बिहार को छोड़ भारत के किसी प्रदेश के लोग मज़दूरी करने अपने प्रदेश से बाहर नहीं जाते हैं l देश की राजनीति में जाति, धर्म और साम्प्रदायिकता आ गईं है इस वास्ते कांग्रेस सामाजिक समीकरण बनाएगी और आगामी चुनाव हर हालत में जीतेगी l कांग्रेस की सरकार या महागठबंधन की सरकार में पार्टी दो उप मुख्यमंत्री बनाएगी जिसमें एक स्वर्ण जाति से और दूसरा मुस्लिम से होगा l
BYTE :- कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जनाब शाहनवाज आलम।