Search
Close this search box.

एस बी कॉलेज,जगजीवन कॉलेज एवम  बटालियन 5 में एनसीसी गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने किया निरिक्षण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – आशुतोष पांडेय

आरा/ एस बी कॉलेज,जगजीवन कॉलेज एवम 5 बिहार बटालियन में  एन सी सी गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश  का दौरा हुआ, उन्होंने विभिन्न कॉलेजों में चल रहे एन सी सी के इनरोलमेंट की स्थिति, कैम्प के आयोजन, एवम केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न एन सी सी के गतिविधियों का जायजा लिया, इसी क्रम में एस बी कॉलेज में आयोजित कैडेट इंटरैक्शन कार्यक्रम में अलग अलग कॉलेजों से आये एसोसिएट एन सी सी आफिसरों, सी टी ओ एवम सैकड़ों की संख्या में उपस्थित एन सी सी कैडेटों के साथ सवाद किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो पूनम कुमारी के द्वारा किया गया, मंच पर 5 बिहार बटालियन के कमांडिग ऑफिसर कर्नल मनु तिवारी भी मौजूद थे,

प्रिंसीपल ने बिग्रेडियर को साल और पुष्प गुच4 देकर2 किया सम्मानित

एस बी कॉलेज के प्राचार्या ने ब्रिगेडियर राम नरेश को साल एवम पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया,प्राचार्या ने ग्रुप कमांडर साहब को बताया कि महाविद्यालय में एन सी सी सुचारू रूप से चल रहा है, यहाँ के कैडेट्स रिपब्लिक परेड से लेकर कई एडवेंचर कैम्प एवम राष्ट्रीय इंटीग्रेशन कैम्प में भाग ले चुके हैं,महाविद्यालय के छात्रों में एन सी सी को लेकर क्रेज है,इसलिए यहाँ प्लाटून की संख्या दो के बजाय तीन किया जाए, जिससे कंपनी पूरी हो, ग्रुप कमांडर साहब ने भी पूरी कम्पनी डिप्लॉय करने की बात कही,कमांडर  ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में ऊंचे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में अनुशासन अत्यंत महत्वपूर्ण है,एन सी सी जहां युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व की क्षमता, एडवेंचर स्पिरिट, निःस्वार्थ सेवा की भावना एवम देश भक्ति सिखलाता है, जहां व्यक्ति के विकास के लिए अनुशासन जरूरी है वहीं समाज के विकास के लिए निःस्वार्थ सेवा एवम देश के विकास के लिए  सक्षम मानव संसाधन की जरूरत होती है,यह मानव संसाधन राष्ट्रीय कैडेट कोर अपने कैडेट्स को प्रशिक्षण दे कर करता है,उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि भारत को विकसित बनाने में युवाओं का अहम योगदान है, अतः सभी कैडेट्स को मातृभाषा के अतिरिक्त एक ग्लोबल लैंग्वेज जैसे अंग्रेजी भी सीखना आवश्यक है, तभी आप सभी ग्लोबल  नॉलेज एवम ग्लोबल भिलेज(गांव)का सही हिस्सा बन सकते हैं,उन्होंने यह भी कहा कि आप अपने भाग्य के निर्माता स्वयं हैं,कोई भी धर्म जाती समाज एवम संस्था केवल आपको उपयुक्त माहौल दे सकती है, बनना आपको खुद ही होगा’, मंच का संचालन एस बी कॉलेज के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ राम नारायण मिश्र के द्वारा किया गया, अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे प्राचार्या ने कैडेट्स को कहा कि “खम ठोक ठेलता है जब नर पर्वत के जाते पांव उखड़, मानव जब जोर लगता है पत्थर पानी बन जाता है, व्यक्ति यदि ठान ले तो कोई भी कार्य कर सकता है,कुछ भी असम्भव नहीं है,  इस अवसर पर ए एन ओ राजीव रंजन, संजय कुमार सिंह, रविप्रकाश, अभिषेक कुमार एवम पी आई स्टाफ में बटालियन हेड मेजर संजीव सिंह, जी सी आइ बिमला कुमारी, आदि उपस्थित थे

Leave a Comment

और पढ़ें