रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। हाजीपुर के नगर थाना में तैनात दरोगा पूनम कुमारी को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था। बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र के कौन हारा रोड स्थित पावर हाउस के पास अचानक यात्रियों से भरी बस में करंट आ गया था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसको लेकर हाजीपुर के नगर थाने में बस पर प्राथमिक की दर्द हुई थी। बेल करने को लेकर गाड़ी का पेपर कोर्ट में भेजना था। दरोगा पूनम कुमारी द्वारा बस मालिक से ₹10000 रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर आज विजेलेस की टीम दरोगा को रिश्वत लेते औद्योगिक थाना क्षेत्र के चाणक्य कॉलोनी स्थित उसके किराए के मकान से रंगे हाथ होगी रफ्तार कर लिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया सड़क दुर्घटना के मामले में कोर्ट में कागज भेजने के लिए नगर थाना में तैनात दरोगा पूनम कुमारी द्वारा पैसा लिया गया था। आज विजेलेस की टीम ने पकड़ा है। विजेलेस की कार्रवाई अलग होगी और उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी