Search
Close this search box.

उपमुख्यमंत्री के घर चोरी मामले में तेलंगाना पुलिस पहुंची मधुबनी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

बासोपट्टी थाना के सहयोग से बासोपट्टी पूर्वी पंचायत में संजीव राय के घर किया छापेमारी आरोपी हुआ फरार

– हैदराबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मधुबनी जिले के बासोपट्टी में की छापेमारी।
तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू बद्री भाटी विक्रर्मका के निजी आवास में चोरी मामले को लेकर बासोपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया गया।
आरोपी संजीव राय बासोपट्टी पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 10 के घर हुए छापेमारी से पहले ही आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी हैदराबाद में रहकर
कारपेंटर का काम किया करता था। इसी दौरान अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर उपमुख्यमंत्री के निजी आवास में चोरी को अंजाम दिया था। मामले मे दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। उप मुख्यमंत्री मल्लू बद्री भाटी बिक्रमरका के निजी आवास में हुई चोरी के सिलसिले में हैदराबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जैसे ही बासोपट्टी पुलिस के सहयोग से बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के वार्ड 10 सिंगराही में छापेमारी की। लोगों में चर्चा का बाजार गर्म होने लगा। छापेमारी के दौरान आरोपी संजीव राय घर से फरार पाया गया। इस संबंध में हैदराबाद क्राइम ब्रांच ने केस नंबर 936/24 दर्ज के मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि हैदराबाद सिटी की क्राइम ब्रांच के तीन सदस्यीय टीम अहमद के नेतृत्व में यंहा पहुंची। और तेलंगना के उप मुख्यमंत्री के निजी आवास मे चोरी होने को लेकर आरोपी को पकड़ने व आवास सत्यापन के लिए छापेमारी किया। आरोपी यंहा के स्थायी निवासी है। लेकिन वे घर पर नही मिला। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी अपने अन्य सहयोगी कृष्णा के साथ वंहा घर में फर्नीचर कार्य करने को लेकर कारपेंटर का काम किया था। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री के घर से नगद करीब एक लाख रुपये व अन्य कीमती समान लेकर फरार हो गया। इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है और मामले की जाँच हैदराबाद क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी राजकुमार व अजमद ने बताया कि इस चोरी कि घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें दो लोग पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुका है। जबकि दो आरोपी कृष्णा व संजीव राय अभी फरार है। संजीव राय का घर का पता बासोपट्टी पूर्वी वार्ड 10 सिंगराही सही पाया गया। जबकि कृष्णा का अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही जाँच के दौरान कुछ नगद रुपए भी बरामद हुआ है। जाँच के दौरान घटना सत्य पाया गया है, वही नगद रुपये की चोरी होने का खुलासा हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें