Search
Close this search box.

सिपाही को गोली मारने के मामले में सरगना समेत दो गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद के सिकरिया थाना क्षेत्र के विस्टौल गांव खंधा में दशहरा के वक्त एक सिपाही एवं उसके सहयोगी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों लोगों को पुलिस बिहार के बाहर लुधियाना से गिरफ्तार कर जहानाबाद लेे आई है ।दोनों से पूछताछ की जा रही है
।इस संबंध में जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि भगवानगंज थाना के बारा गांव के रहने वाला मुख्य सरगना गुंजन कुमार पूर्व से ही अपराधी किस्म का व्यक्ति है। उसके साथ गिरफ्तार राहुल कुमार से भी पूछताछ की जा रही है। गुंजन कुमार पर आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ने बताया कि दशहरा के वक्त सिपाही विक्की कुमार एवं उसके सहयोगी बाइक से विस्टौल गांव जा रहे थे कि रास्ते में ही गुंजन एवं उसके साथी राहुल ने उसे पकड़ कर गोली मार दिया था ।गोली लगने से विक्की एवं उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। इस मामले में घटना के समय 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। इस घटना में चार लोगों को पूर्व में भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुंजन एवं राहुल को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी लुधियाना से किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्चस्व एवं रंगदारी को लेकर गुंजन इलाके में अपना दबदबा कायम रखना चाहता था और इसी बात को लेकर दशहरा जैसे पर्व में भी उसने घटना को अंजाम दिया था । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुलिस फरार अभियुक्त एवं वारंटी के गिरफ्तारी के लिए लगातार अपने-अपने इलाके में छापेमारी कर रही है जो भी फरार अभियुक्त एवं वारंटी हैं उन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा

बाईट -राजीव कुमार सिंह एसडीपीओ जहानाबाद

Leave a Comment

और पढ़ें