Search
Close this search box.

15 नवंबर को जमुई आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारी जोरों पर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

जमुई 15 नवंबर को जमुई जिला के खैरा प्रखंड स्थित बल्लूपुर में सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एंकर –जमुई बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को पीएम मोदी जमुई आ रहे हैं। पीएम के आगमन और जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत राज मीणा और डीजीपी आलोक राज हेलीकाप्टर से खैरा के बल्लोपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने हेलीपेड, मंच, पंडाल, डी एरिया आदि को देखा। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार, जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि बल्लोपुर मैदान में पीएम के आगमन और जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन होना है। जहां ट्राइबल से जुड़े प्रदर्शनी के साथ कई तरह का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम में पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। बहुत ही हर्ष, उल्लास और प्रसन्नता का विषय है कि जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन बिहार राज्य के जमुई में हो रहा है और इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। जनजातीय संस्कृति की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। साथ ही बड़े आयोजन सभा स्थल पर किए जा रहे हैं। सभी तैयारी अच्छी तरह से चल रही है और समारोह को अत्यंत ही बेहतर तरीके से मैनेज किया जा रहा है।
अमृतलाल मीणा,

मुख्य सचिव, बिहार।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के प्रोटोकॉल के हिसाब से पूरी व्यवस्था की जा रही है। पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल और पदाधिकारी की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री, हेलीपैड और सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा भीड़ का भी ख्याल रखना है। इसको लेकर उन्होंने और मुख्य सचिव ने तैयारी की समीक्षा और निरीक्षण किया है। फील्ड के अधिकारी कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसपी से लेकर तमाम अधिकारी लगातार तैयारी में लगे हैं। सुरक्षा में कोई कमी ना हो, इसका पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

वाइट –आलोक राज, डीजीपी, बिहार।

वाइट -जिलाधिकारी अभिलाष शर्मा

वाइट -पुलिस अधीक्षक जमुई

वाइट -जदयू जिला अध्यक्ष

वाइट -वॉकथ्रू पुरुषोत्तम कुमार जमुई

Leave a Comment

और पढ़ें