सहरसा- छीनतई की घटना का पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा, बदमाश गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा पुलिस छिनतई घटना का 36 घण्टे में किया उद्भेदन। छिनतई घटना में शामिल एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। साइबर डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

सहरसा में विगत तीन दिन पूर्व 7 नवम्बर को एक महिला के साथ झपट्टामार गिरोह ने सदर थानां क्षेत्र के कचहरी ढला के पास से कान का झुमका झपट कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था और वही झपट्टा मार गिरोह ने 8 नवम्बर को सदर थाना क्षेत्र के सराही पासवान टोला में दूसरी महिला का कान का बाली झपट कर फरार हो गया था।इसी मामले का उद्भेदन आज सहरसा पुलिस ने उद्भेदन किया है जिसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।
सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने कहा की गिरफ्तार अपराध कर्मी का नाम अजित कुमार सिंह पिता जय गोविंद सिंह,न्यू कॉलोनी सहरसा का रहने वाला है।इससे पहले भी ये अपराधी छिनतई की घटना में जेल जा चुका है।

BYTE :- साइबर डीएसपी अजित कुमार।

Leave a Comment

और पढ़ें