बेगूसराय- ट्रेन शांटिंग के दौरान दबकर रेलकर्मी की मौत, पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी,शादी हुई थी तय!

SHARE:

रिपोर्ट – अनंत कुमार!


बरौनी से बहुत दुख:द घटना सामने आई है, जहाँ बरौनी जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 05 पर गाड़ी संख्या 15204 के शंटिंग के दौरान एक रेल कर्मचारी दबा गया। जिसमें दबकर उसकी मौत , उक्त कर्मी लोको कालोनी गढहारा निवासी अमर कुमार रेलवे लापरवाही के कारण इनका मौत हुआ है।इनके पिता के मौत के बाद इनको पिता के बदले अनुकम्पा में उक्त कर्मी को नौकरी हुआ था और इनका विवाह 10 फरवरी को तय था। मौके पर पहुंचे कई अधिकारी ने परिजनो से बातचीत किया।उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।

Join us on:

Leave a Comment