बिहटा गोलीकांड में पुलिस का खुलासा: दो अपराधी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

एंकर:
पटना के बिहटा स्थित जीजे कॉलेज मार्ग पर राजद एमएलसी के प्रतिनिधि अजय यादव पर हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गोलीकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक शूटर और एक साजिशकर्ता है। घटना में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पंचायत में वर्चस्व को लेकर हुई इस घटना में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

खबर:
बिहटा में हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बीते 4 अक्टूबर को जीजे कॉलेज मार्ग पर राजद पार्टी के एमएलसी कार्तिकेय सिंह के प्रखंड प्रतिनिधि अजय यादव पर गोली चलाने की घटना के मामले में बिहटा पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक मुख्य शूटर नेउरा थानाक्षेत्र के आजाद कुमार के रूप में पहचान में आया है, जबकि दूसरा साजिशकर्ता सुनील यादव बिहटा के दौलतपुर गांव का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पंचायत के निर्माण कार्यों और वर्चस्व को लेकर मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि के बीच आपसी विवाद का परिणाम थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराध में उपयोग की गई R15 बाइक के साथ एक चप्पल भी बरामद की है, जो घटना स्थल पर मिली थी। हालांकि, वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी तक बरामद नहीं हो सका है।

दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि सुनील यादव ने दोनों शूटरों को दो लाख रुपये देकर हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में एक अन्य शूटर अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment