:- रवि शंकर अमित!
ट्रेन में लगी आग बाल बाल बचे यात्री
बाढ़ – द बर्निंग ट्रेन होने से बाल बाल बची कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, मोकामा और बाढ़ के बीच कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो अप में पटना जा रही थी उसके ब्रेक शू में अचानक आग लग गई जिसे देखकर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, यात्री अपना सामान लेकर ट्रेन से उतर गए सभी यात्री डाउन ट्रैक पर खरा हो गए इसी दौरान डाउन ट्रैक पर एक ट्रेन आ रही थी जिसे यात्रियों ने हाथ दिखाकर रुकवाया और ट्रेन जो डाउन ट्रैक पर आ रही थी वह रुक भी गई,वही कटिहार इंटरसिटी ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने भी झंडी दिखाकर डाउनलाइन की ट्रेन को रोकने का प्रयास किया इसके बाद ट्रेन रुक गई और यात्री उसमें सवार हो गए, वही रेलवे के द्वारा टेक्निकल टीम को इस समस्या का हल निकालने के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया, घटना रैली हॉल्ट की बताई जा रही है,जो मोकामा और बाढ़ के बीच में पड़ता है यह दानापुर हावड़ा मेन रूट पर स्थित है, टेक्निकल टीम के द्वारा ब्रेक शू बदला गया तब जाकर ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई!