संवाददाता :- विकास कुमार!
डीजे में भोजपुरी के अश्लील गाने बजाने को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट। मारपीट में तीन व्यक्ति सहित एक 6 वर्ष का बालक हुआ जख्मी। पुलिस जांच में जुटी।
:- सहरसा से ख़बर निकल कर सामने आ रही है जहां डीजे में भोजपुरी के अश्लील गाने बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी।मारपीट में एक गुट के दो व्यक्ति सहित एक 6 साल का बच्चा जख्मी हो गया।आनन फानन में परिजन तीनो जख्मी को सिमरीबख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां तीनो जख्मी का प्राथमिक उपचार कर डॉ बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के आजाद नगर गंज की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BYTE :- जख्मी का नाम राजेन्द्र नोनियाँ।