विधायक अरुण शंकर प्रसाद व मुखिया रिंकू देवी ने किया दो छठ घाट का उद्घाटन

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

— छठ से पहले कटैया पंचायत में 28 लाख की लागत से दो छठ घाटों का उद्घाटन से लोगों में खुशी

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत कटैया पंचायत में विधायक अरुण शंकर प्रसाद व मुखिया रिंकू देवी ने संयुक्त रुप से दो छठ घाटों का सौगात लोकों को देते हुए उद्घाटन किया। पंचायत के योजना 15 वी वित आयोग के तहत करीब 28 लाख की लागत से दोनो छठ घाटों का निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार महतो, हरिश्चंद्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य शांति देवी, लाल मुखिया, सुरेश साह, अशोक साह, राम नंदन मंडल, राहुल चौधरी, लक्ष्मेश्वर यादव, शंभु मंडल, उचित मंडल, धने ठाकुर, सुरज साह, मुकेश कामत, बीरेंद्र महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थें। ये निर्णय झीटकोहिया गांव स्थित रानी पोखरा में करीब 15 लाख की लागत से तथा कटैया गांव के बुधनी पोखरा में 13 लाख की लागत से छठ घाटों का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ऐसे समय में इस दोनो तलाब में छठ घाटों का उद्घाटन हुआ है जब तीन दिनों के बाद छठ पूजा है। इसका लाभ छठ व्रतियों को मिलने ही वाला है। उन्होंने बताया कि दोनो पोखरा में बहुत दिनों से छठ घाटों की मांग की जा रही थी। जिसको मुखिया ने पुरा करके दिखाया है। मुखिया रिंकू देवी द्वारा किए गए कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment