Search
Close this search box.

राजधानी में आग का गोला बनी चलती कार, सवारों ने कूदकर बचाई जान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना

एंकर : – राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर बीती रात महिन्द्रा शोरूम के समीप एक चलती हुई कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय घटी जब वाहन में सवार चार युवक पटना से बैकुंठपुर जा रहे थे। अचानक लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में कार को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन युवकों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

जैसे ही घटना की जानकारी मिली, बाईपास थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। जहां फायर ब्रिगेड की 2 यूनिट छोटी और 2 यूनिट बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुँची। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कार में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

इस हादसे में कार में सवार चारों युवक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे
आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में कार धूं-धूं कर जल उठी और पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका। हालांकि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने इस दुर्घटना को बड़ा हादसा बनने से बचा लिया।
बाइट : – प्रत्यक्षदर्शी

Leave a Comment

और पढ़ें