भाई वीरेंद्र ने आरसीपी टैक्स को लेकर जदयू पर किया हमला, कहा- वसूली का सिलसिला जारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

राजद के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने एक बार फिर आरसीपी टैक्स का हवाला देते हुए सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह भले ही जदयू को छोड़कर चले गए हों, लेकिन पार्टी द्वारा कथित रूप से चर्चित आरसीपी टैक्स की वसूली का सिलसिला अब भी जारी है।

भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि यह वसूली केवल पार्टी के कुछ लोगों के लाभ के लिए की जा रही है, जिससे जनता के हितों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने जनता से इस मुद्दे पर जागरूक रहने का आह्वान किया और कहा कि राजद इस वसूली के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें