नेपाल बॉर्डर के पास हेलमेट पहने अज्ञात व्यक्ति का शव कमला नदी से बरामद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिला के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर थाना स्थित कमला नदी के पानी में आज सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने नदी में तैरते हुए एक अज्ञात व्यक्ति का शव को देखा। देखते ही देखते आस पास के लोगो की भीड़ मौके पर इकट्ठा होना शुरू हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पानी से फूल गया है और हेलमेट पहना हुआ है। शव देखने के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा जयनगर थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर
पुलिस पहुंच कर लगी भीड़ को हटाया और कमला नदी के पानी से शव निकालने को लेकर मस्क़त करने लगा। दोपहर करीब 3 बजे काफी मसक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकालने में पुलीस सफल हो पाई। कमला नदी के पानी से तैरते हुए एक अज्ञात व्यक्ति के शव को बाहर निकालने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान के लिए पूछताछ करने लगी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगो ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया। वहीं इस बाबत जयनगर थाना प्रभारी अंकुर कुमार ने बताया कि पुलिस आस पास के इलाके में अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजने की तयारी की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें