रिपोर्ट- अमित कुमार!
एंकर: झारखंड में एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। जदयू और भाजपा के बीच अब तक कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई है। जदयू के झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है कि अभी भी बातचीत चल रही है और फाइनल निर्णय नहीं हुआ है। भाजपा द्वारा जदयू को सिर्फ दो सीटें देने की अटकलों पर चौधरी ने कहा कि फिलहाल बातचीत जारी है, और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
खबर पटना: झारखंड चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई है। हालांकि, सीट बंटवारे पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है। अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के आलाकमान से बातचीत जारी है और अंतिम फैसला जल्द होगा।
दूसरी ओर, दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक होनी है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बैठक में झारखंड में एनडीए के तहत सीट शेयरिंग के फार्मूले पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस बैठक में जदयू की ओर से संजय झा के शामिल होने की सूचना आ रही है।