महज 3 मिनट की आंधी तूफान ने किसानों के खून पसीने से सींचे गए फसल को किया बर्बाद,किसान परेशान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

मामला समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के भोरे जयराम पंचायत की है जहां बिगत दिनों आई झमाझम बारिश और तेज तूफान ने किसानों की धान की फसल सहित अन्य फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। अचानक आए इस तूफान ने प्रखंड क्षेत्र के भोरे जयराम पंचायत के आंशिक खेतों में दर्जनों किसानों का खून पसीने से सींचा धान की तैयार फसल सहित हजारों केले के पौधे,कई कट्टे में लगे सागवान व इंख के पौधे,बड़े बड़े वृक्ष गिरकर बर्बाद हो चुकी है,जिससे किसानो को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान सह जदयू किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने बताया की विगत दिनों तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी। बारिश के साथ करीब तीन मिनट की तेज आंधी तूफान ने खेतों में खडी धान की फसल,केले बाग बगीचे सहित ईंख को नीचे तोड़ मरोड़ कर गिराते हुए नुकसान पहुंचाया है। इससे न केवल फसल की गुणवत्ता में कमी आई है, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ा है।उन्होंने बताया की आंधी तूफान के बाद हुए नुकसान को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को मोबाइल पर फोन धराया गया जहां उन्होंने मोबाइल फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा।किसानों ने सरकार से राहत उपायों की मांग की है, ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं खेती पर काफी दबाव डालती हैं, और इस संकट में उन्हें मदद की आवश्यकता है उपस्थित पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह किसानों के फसल में हुए बेतहासा नुकसान को लेकर दुख प्रकट किया है उन्होंने कहा कि किसानों की इतनी बड़ी क्षति हो जाती है फिर भी प्रखंड कृषि पदाधिकारी हाथ पर हाथ रख सोए हुए हैं किसान इतनी भीष्म गर्मी में भी लगातार पानी पटवन कर अपने खेतों में धन को बोया था लेकिन क्षणिक देर की आंधी तूफान ने किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया एवं उनके खेतों में लगे कई प्रकार के फसलों को पूर्ण रूप से बर्बाद कर दिया है। इस बाबत जब इसकी सूचना खानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा को पत्रकारों के माध्यम से मिला,जहां उन्होंने तत्काल इसको संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को इसकी जांच करने का आदेश देते हुए अभिलंब फसल नुकसान व किसान का डाटा मांगा है।

Leave a Comment

और पढ़ें