बेगूसराय- पुलिस गाड़ी ने ई रिक्शा को उड़ाया, आधा दर्जन जख़्मी!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


बेगूसराय में तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी ने ई-रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दिया। हादसे में ई रिक्शा पर सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन फानन में सभी को इलाज के लिए डंडारी पीएचसी में भर्ती कराया जहां से सभी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के सुहागिन पुल के समीप की बताई जा रही है। घायलों की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी डंडारी गांव के रहने वाले रामानंद पासवान,चुलबुल कुमारी, तनुजा कुमारी ,पूजा देवी, आरती देवी,रिंकी देवी,संगीता देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में घायल रिंकी देवी ने बताया है कि सभी लोग तेतरी डंडारी गांव से ई रिक्शा पर सवार होकर दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी ने सुहागिन पुल के पास ई रिक्शा में जबरदस्त धक्का मार दिया जिससे सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । ठोकर मारने के बाद पुलिस गाड़ी रुकी तक नहीं और मौके से फरार हो गई । वहीं स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को डंडारी पीएचसी में भर्ती कराया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर डंडारी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बाइट _रिंकू देवी

Join us on:

Leave a Comment