रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान!
सुपौल :- सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के द्वारा सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर – 11 स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के पहुंचने के उपरांत मेला समिति के सदस्यगण द्वारा बुके देखकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्होंने मां दुर्गा का दर्शन किया एवं महाआरती में शामिल हुए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से समस्त सुपौल जिलावासियों को दूर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इंद्रवीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।




