रिपोर्ट:- संतोष कुमार पाण्डेय!
लखीसराय जिला स्थित नगर और कबैया थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम लगभग 5 बजे दामोदरपुर गांव के समीप अवैध रूप से संचालित नारी सेवा सदन नर्सिंग होम में छापेमारी कर भारी मात्रा में मेडिकल साम्रागी एवं दवा बरामद किया है। सूचना के बाद एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीएम चंदन कुमार,ड्रग्स इंस्पेक्टर दीपक राम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।साथ ही नर्सिंग होम संचालक दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस अवैध संचालित नर्सिंग होम को सील कर दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दामोदरपुर गांव के समीप अवैध रूप से 2021 से ही नारी सेवा सदन नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। इसी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वहां बहुत सारे मेडिकल साम्रागी बरामद किया गया। मिले सामानो से ऐसा प्रतीत होता है कि इस नर्सिंग होम में मरीजों का सर्जरी एवं अन्य ईलाज किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस संचालक और एक अन्य महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं एसडीएम चंदन कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था। ड्रग्स इंस्पेक्टर खूद यहां पहुंचे हैं,सभी कागजात और रजिस्टर को खंगाला जा रहा है। मेडिकल साम्रागी कहां से लाई गई है,उसकी भी जांच की जा रही है। जांचों उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – शिवम कुमार, एसडीपीओ।
बाइट – चंदन कुमार, एसडीएम।