रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। जिले के सभी थाना ओपी अंतर्गत आम जनों के जितने भी मोबाइल गुम हो जाना चोरी हो जाना इत्यादि के अंतर्गत सनहा प्राथमिक की दर्ज कराया गया। उसकी बरामद की हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैशाली पुलिस द्वारा कुल 60 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। जिसकी कीमत ₹12 लाख रुपए तथा वैशाली पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक धारकों को दिया गया। अपना मोबाइल पाकर उनके वास्तविक धारकों का चेहरा खिल उठा वैशाली पुलिस द्वारा अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत 553 गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उसके असली धारकों को दिया गया है। अपना खोया मोबाइल पाकर लोगों ने वैशाली पुलिस का धन्यवाद दिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिले के सभी थाना ओपी अंतर्गत मोबाइल चोरी हो जाना गुम हो जाना इत्यादि का सनहा प्राथमिक दर्ज कराया गया था। ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी एवं गुम हुए कुल 60 मोबाइल को बरामद किया गया है। और उसके असली धारकों को दिया गया है। वैशाली पुलिस ने अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी एवं गुम हुए 553 मोबाइल को उसके असली धारकों तक पहुंचा है।