ट्रक एवं क्रेटा के आमने सामने की टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से जख़्मी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

सुपौल जिले के गणपतगंज में ट्रक एवं क्रेटा के आमने सामने की टक्कर में क्रेटा सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल। हालत गंभीर।

सुपौल :- राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में कल देर रात्रि करीब 11 बजे एक ट्रक एवं क्रेटा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में क्रेटा सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के आनंदीपट्टी निवासी रंजीत सिंह और धर्मेंद्र कुमार यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगो ने घटना के तुरंत बाद दोनों जख्मी को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया। जहां अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार दोनों घायलों के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी अनुसार ट्रक और क्रेटा के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे हादसा हुआ। घटना के बाद राघोपुर थाना की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

09:13