लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया याद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

संपूर्ण क्रांति आंदोलन से मिली लोकतंत्र को नई दिशा”: डॉ. दिलीप जायसवाल

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदर्श सदैव प्रेरणादायक रहेंगे: डॉ. दिलीप जायसवाल

आज,लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री, डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लोकनायक के आदर्शों को नमन करते हुए उनके महान योगदान को याद किया।

डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, “लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए अतुलनीय है। उनका जीवन संघर्ष और आदर्शों से परिपूर्ण था, और उन्होंने हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखा।”

उन्होंने आगे कहा कि जयप्रकाश नारायण जी ने जनता को एक नई दिशा दी और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की। “उनके द्वारा शुरू किया गया संपूर्ण क्रांति आंदोलन, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ उनकी अद्वितीय लड़ाई, हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।”

डॉ. दिलीप जायसवाल ने जयप्रकाश नारायण जी के विचारों और आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि “उनका जीवन और उनके आदर्श हमें देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देते रहेंगे।”

Leave a Comment

और पढ़ें