मुजफ्फरपुर- वज्रपात की चपेट में आई मासूम बच्ची की गई जान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत , घटना बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बसंतपुर सिंघहा टोला , अर्जुन खलीफा की 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री राधा डोरिया चवर में मक्के का बाल चुनने गयी थी जहाँ पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई… बिजली गिरने से बच्ची के शरीर का कपड़ा भी जल गया … बच्ची की मौत के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है …

Leave a Comment

और पढ़ें