मिर्गी का आया दौरा और चंद मिनट में रिक्शा चालक की हो गई मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार!

_मोतिहारी शहर के मठिया जिरात मोड़ पर उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब एक रिक्शा चालक को एकाएक मृघि का दौरा पड़ा और वो वही गिर गया और चंद सेकंड में ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।।मौत के बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना छतौनी थाना को दी जिसके बाद एक सौ बारह की गाड़ी वहां पहुंची और मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया व मृतक की पहचान करने में जुट गई है ।।अभी तक मृतक की पहचान नही हो पाई है ।पुलिस अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है ।
बाइट :—- ग्रामीण।

Leave a Comment

और पढ़ें