रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
पति पत्नी के बिच झगड़े को लेकर न्यायालय में दर्ज मामले का पैरवी को लेकर आए पति पत्नी में मारपीट
मधुबनी जिला व्यवहार न्यायालय में तारीख पर आए पति पत्नी में मारपीट हो गई।
पिटाई के बाद महिला व उसकी मां सदर हॉस्पिटल पहुंची जहां इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक ने दोनो का इलाज किया।
महिला 20 वर्षीय कल्याणी कुमारी है। उन्होने बताई है कि उनके और पति के बिच झगड़े को लेकर कोर्ट में केस चलता है। जिस मामले को लेकर आज कोर्ट में तारीख पर वे आई हुई थी, उसी समय नगर थाना क्षेत्र के महाराज गंज का उनके पति रवि शंकर चौधरी ,देवर रोहित चौधरी और ननद रिंकू देवी सहित अन्य लोगों ने आकर उनके और उनके साथ आए उनकी मां पर हमला कर दिया। जिसमे उन्हे और उसकी मां दोनो को चोटे आई है।
चिकित्सक ने महिला व उसकी मां को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया। वहीं मामले को लेकर महिला के पति रवि शंकर चौधरी ने बताया है कि महिला के तरफ से पहले मारपीट शुरू की गई । इधर मार पिटाई करने के आरोप में महिला के ननद और देवर को पुलिस ने हिरासत में लेलिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
वहीं मामले को लेकर दोनो तरफ से नगर थाना में आवेदन दिया गया है। वही मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार छानबीन में लगे हुए है ।
बाइट– पत्नी
बाइट– महिला का पति