मधुबनी में फिर एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

– मधुबनी जिला में मौत का तांडव जारी है। फिर एक युवक का शव देवधा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराढी एवं गाढ़ा के बीच एनएच 227 मे ईट भट्टा के समीप में एक युवक काशव संदिग्ध स्थिति में मिलने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव का रामनारायण साह के 25 वर्षीय पुत्र रतन साह के रूप में की गई है। मृतक के चाचा अशोक साह ने बताया है कि उन का भतीजा रतन शनिवार की रात 9 बजे बाइक लेकर घर से मेला देखने निकला था। रतन की मम्मी मेला देखने जाने से मना भी किया लेकिन रतन नही माना और बोला एक-दो घन्टे में मेला घूम कर आ जायेंगे। लेकिन रात में वह घर नही आया तो उसकी मम्मी को लगा की कही मेला देख रहा होगा। उन्हें उम्मीद था कि सुबह रतन मेला लेकर घर आ जायेगा। लेकिन जब सुबह में स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए गया तो देखा की एक शब ईट भट्टा के समीप एन एच 227 के बगल में परा हुआ है। इस बात की जानकारी हमलोगों को मिला। तो वहां जाने पर शव की पहचान रतन का किया गया। वही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि घटना की जांच पड़ताल सही ढंग से किया जाय।ताकि घटना के कारण का सही पता चल सके। वही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले को लेकर सही सही पता चल सकेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें