रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना से बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ उनकी बेटियां रोहिणी आचार्य और सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं।
लालू प्रसाद यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में कल कोर्ट में पेश होना है। कोर्ट ने उन्हें और तेजस्वी यादव को इस मामले में सम्मन जारी किया था।
दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नरेंद्र मोदी की पराजय है। वहीं, सांसद मीसा भारती ने दावा किया कि इन दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।