रिपोर्ट- अमित कुमार!
इस्कॉन मंदिर पटना के ब्रह्मचारियों ने यह आरोप लगाया है कि इस्कॉन पटना के प्रमुख और उनके साथियों ने मंदिर के ब्रह्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की कोशिश की । एक ब्रह्मचारी के अनुसार इसमें कोतवाली थाने की पुलिस ने भी मदद की है । पुलिस ने बिना किसी कारण के 15 भक्तों को उठा लिया और उन्हें धमकाने लगी । फिर भी पुलिस लिखित शिकायत लेने में भी टाल-मटोल कर रही है और डरा रही है । इसमें कोतवाली थाने के SHO भी शामिल हैं । ब्रह्मचारियों के अनुसार पटना में मंदिर के प्रमुख का चरित्र ठीक नहीं है और उनका बेटा भी बाल शोषण में शामिल है । मंदिर के भक्तों ने इसकी शिकायत इस्कॉन के वरिष्ठ लोगों से की । इसके विरोध में इन लोगों ने भक्तों को जान से मारने की कोशिश की है । यह गुंडा राज है । कृष्ण कृपा दास, उनके बेटे धनंजय, मृत्युंजय और मंदिर के कमांडर प्रेम दास मुख्य आरोपी हैं । ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और समाज के लोगों को भी ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए ।