रिपोर्ट- अमित कुमार!
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू वार्ड का निरीक्षण, मरीजों का हालचाल लिया जिलाधिकारी ने
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीजों के इलाज की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों को हरसंभव सहायता और उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। इस मौके पर पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।