रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी शहर एवं गांव मे हो रहे दुर्गा पूजा के अवसर पर डीएम और एसपी के द्वारा शहर के सभी पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया किया। निरिक्षण के दौरान पूजा समिति को सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
डीएम ने कहा है कि सभी जगह होंगे हमारे अधिकारी, सीसीटीवी से रखी जाएगी सभी पर नजर।
एसपी ने कहा है कि पूजा पंडाल मे महिला वोलेटियर की तैनाती की जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। आसामजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सिविल पुलिस बल को शहर के चारो तरह फैलाया गया है।
बाइट :——सौरभ जोरवार, डीएम
बाइट :—— स्वर्ण प्रभात,एसपी।