भोजपुर पुलिस ने 3 अपराधकर्मी को जिंदा कारतूस व हथियार समेत दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरा/ आशुतोष पाण्डेय!

भोजपुर पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि.. . संदेश थानान्तर्गत गोलीबारी के कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार किया गया है, उक्त बातें पुलिस अधीक्षक श्री राज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाददाता को दी,पुलिस अधीक्षक श्री राज ने बताया कि गत 15 सितंबर को वादी दीपक कुमार, पे०- नत्थु साव, सा०- फुलाड़ी, थाना- संदेश, जिला- भोजपुर के द्वारा फर्दब्यान आवेदन प्राप्त हुआ कि उन्हें कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा फुलाड़ी ग्राम के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया है, उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान एवं कांड में उपयोग किये गए अवैध हथियार की बरामदगी एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संदेश, पुलिस पदाधिकारी, तकनिकी शाखा एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा शनिवार को इस घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों की पहचान कर तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके स्वीकारोक्ति ब्यान से घटना के संबंध में यह बात प्रकाश में आया कि एक अपराधकर्मी मुन्ना यादव द्वारा अपनी पत्नी के साथ वादी दीपक कुमार के बातचीत करने के कारण सऊदी अरब में रहकर हत्या करने का योजना बनाया और अपराधकर्मी पप्पु कुमार एवं सुनील कुमार जो सा०- भलुनी थाना नारायणपुर के रहने वाला से 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) रु० में घटना करने के लिए बात-चीत किया गया है,जिसके आलोक में पप्पू कुमार एवं सुनील कुमार द्वारा 20,000 रूपया एडवांस में लिये है तथा 70,000 रूपया घटना होने के बाद सोनू को फोन पे के माध्यम से मुन्ना यादव द्वारा दुबई से भेजा गया, जिसमें से तीस हजार रुपया पप्पू एवं सुनील को सोनू द्वारा दिया गया है, शेष राशि 40,000 रूपया सोनू कुमार के फोन पे में पास में है। पप्पू, सोनू एवं सतीश को घटना में उपयोग किये गये मोटरसाईकिल के साथ बाघीपुल (सहार) से गिरफ्तार किया गया है, पप्पू के निशानदेही पर उसके घर से घटना में उपयोग किये गए एक देशी कट्टा एवं दो (02) जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, अभियुक्त पप्पू कुमार एवं सतीश कुमार पूर्व के लुट के कांडों में बिक्रमगंज एवं पीरो थाना से जेल भेजा गया है, इन सभी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें