रिपोर्ट- अमित कुमार
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर स्मार्ट मीटर हटाने की मांग को लेकर एक राज्य स्तरीय धरना कार्यक्रम फुलवारी शरीफ के प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित किया गया। इस धरने में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वक्ताओं ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि वह स्मार्ट मीटर के माध्यम से गरीबों और आम लोगों को लूट रही है।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने स्मार्ट मीटर हटाने की मांग को लेकर एक राज्य स्तरीय धरना कार्यक्रम का आयोजन फुलवारी शरीफ के प्रखंड मुख्यालय पर किया। इस धरने की अध्यक्षता श्री सरवन कुमार यादव ने की, जिसमें राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों और आम जनों के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाकर कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, जबकि उसका दायित्व आम जनों की सुविधाओं की रक्षा करना है।
इस अवसर पर विधायक गोपाल रविदास, पूर्व विधायक उदय मांझी, अरुण कुमार सिंह, देवकिशुन ठाकुर, कौसर खान, अशोक यादव, मो गोल्डन, मोहम्मद आसिफ, लड्डू, दीपक मांझी, हरि नारायण यादव, और सुरेंद्र यादव जैसे नेताओं ने भी अपने विचार रखे और सरकार से स्मार्ट मीटर को हटाने की मांग की।