रिपोर्ट-अमित कुमार
पटना, 25 सितंबर 2024:
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आज संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही लूट और उपभोक्ताओं की परेशानियों के खिलाफ 1 अक्टूबर 2024 को राज्यभर के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने 2019 से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी, जो अब उपभोक्ताओं के लिए एक अभिशाप साबित हो रही है। सरकार और निजी कंपनियों के बीच मिलीभगत के कारण उपभोक्ताओं से जबरन अधिक बिल वसूला जा रहा है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।
उन्होंने मांग की कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए और इस योजना की प्रासंगिकता की जांच के लिए थर्ड पार्टी रिव्यू कमिटी का गठन किया जाए। जगदानंद सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने बिहार राज्य बिजली बोर्ड का विखंडन कर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना लागू की है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्प का जिक्र करते हुए, सिंह ने कहा कि राजद सरकार आने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों, जैसे केरल और महाराष्ट्र, ने इस योजना पर रोक लगा दी है, लेकिन बिहार सरकार अभी भी इसे लागू कर रही है, जो जनता के हितों के खिलाफ है।
इस अवसर पर राजद के प्रमुख नेताओं, जिनमें शक्ति सिंह यादव, मृत्युंजय तिवारी, बिनु यादव और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे, ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया।




