लिव इन में रह रहे प्रेमी ने की आत्महत्या, भाई बहन कहकर रह रहे थे दोनों!

SHARE:

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

पटना में किराए के मकान में रह रहे हैं भाई-बहन निकला प्रेमी और प्रेमिका ۔۔पटना में प्रेमी ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है भाई-बहन कब बन गए प्रेमिका?जब युवक की खुदकुशी का सच आया सामने तो लोग रह गए सन्न,पटना पुलिस पूरे मामले की जांच में
जुटी

बिहार की राजधानी पटना में भाई۔۔ बहन निकला प्रेमी ۔प्रेमिका ,प्रेमी और प्रेमिका में हुई आपसी झगड़े के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर 24 सितंबर 2024 दिन सोमवार को सुसाइड कर लिया है सबसे खास बात है कि प्रेमी प्रेमिका बिहार के भागलपुर जिले के दोनों रहने वाले हैं ۔۔और पटना के अगमकुआं थाना इलाके में उमेश पंडित के मकान मालिक के घर में एक रूम लेकर किराए पर रह रहे थे मकान मालिक को दोनों प्रेमी ۔ प्रेमिका ने भाई बहन बोल किराए पर एक रूम लिया था۔۔10 अगस्त 2024 को ही मकान मालिक उमेश पंडित के घर पर रहने के लिए दोनों भाई-बहन बात कर रहने के लिए आए थे और पटना में रहकर पढ़ाई करने की बात कही थी ۔۔प्रेमिका ने बताया कि उसका प्रेमी नशे का आदि हो गया था इसी बात को लेकर सुबह में झगड़ा हुआ था दोनों पटना में रहकर एक साथ प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं वहीं पटना पुलिस प्रेमी प्रदुमन का डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है सब इंस्पेक्टर रामायण राम ने बताया है कि एक युवक फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया है युबक कि पहचान भागलपुर के रहने वाले प्रदुमन में की गई है۔परिजनों को जानकारी दे दी गई है ۔मामले की जांच की जा रही है۔साथ ही मकान मालिक उमेश पंडित ने बताया कि दोनों भाई बहन बोलकर किराए के रूप में एक रूम लिए थे और दोनों रह रहे थे आज जानकारी मिली है कि दोनों प्रेमी और प्रेमिका है ۔सुबह में प्रेमी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है ۔भविष्य में जब भी रूम किराए पर लगाएंगे पूरी जानकारी कर लेंगे तभी किराया लगाएंगे ۔बिना जांच पड़ताल के लगाने से समस्या उत्पन्न हो गई है /

बाइट ۔रामायण राम सब इंस्पेक्टर अगमकुआं थाना पटना

बाइट ۔उमेश पंडित मकान मालिक
बाइट ۔अंजली कुमारी प्रेमिका

Join us on:

Leave a Comment