चाची के दाह संस्कार में शामिल होने आये मासूम बच्चे की डूबने से मौत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


अपनी चाची के दाह संस्कार मे शामिल होने होस्टल से घर आए एक नौ वर्षीय बच्चे की बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई । घटना बछवाड़ा थाना के चमथा 3 पांचयत की हैं। मृतक छात्र की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा 3 के विष्णपूर पंचायत के रहने वाले बुनचुन राय का नौ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप मे हुई है। सोमवार को वह साइकिल लेकर धर से डेरा जा रहा था । तभी बाढ़ के कारण पुरी तरह छातीग्रस्त सड़क पर बाढ़ के गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध मे मृतक के चाचा दिनेश राय ने बताया की बच्चा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई किया करता था। कल ही बच्चे की चाची की मौत के बाद बच्चा हॉस्टल से घर आया था और रात्रि में दाह संस्कार के बाद आज सुबह साइकिल से अपने डेरा किसी काम से जा रहा था इसी क्रम मे बाढ़ के पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। चाचा ने बताया की इलाके मे बाढ़ हैं बावजूद नाव की व्यवस्था नहीं की गई है ।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है!

बाईट- दिनेश राय,चाचा

Join us on:

Leave a Comment