रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर
जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा चौक के समीप सोमवार शाम 7.30 बजे सड़क हादसे में वैशाली सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह (35) की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पारू के दाउदपुर स्थित पैतृक घर ले जाया गया। मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा। छोटू सिंह की पत्नी निरुपमां सिंह जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं।
बताया जाता है कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने राहुल की बुलेट में सामने से ठोकर मार दी, जिससे बुलेट का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। छोटू को सीएचसी सरैया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पारू के दाउदपुर और सदर थाने के बीबीगंज स्थित सांसद वीणा सिंह व एमएलसी दिनेश सिंह के आवास पर शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई। सीएचसी में सरैया थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी पहुंचे और चिकित्सकों से जानकारी ली। पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी व विधायक अशोक कुमार सिंह भी पहुंचे। उसके बाद शव को एंबुलेंस में लेकर विधायक व एसडीपीओ शहर के लिए निकल गए। सरैया एसडीपीओ ने बताया कि जांच की जा रही है।




