रिपोर्ट- अमित कुमार!
आज, 23 सितंबर 2024 को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में माननीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव डॉ. प्रतिमा, निदेशक श्री उदयन मिश्रा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
मंत्री ने बताया कि सात निश्चय कार्यक्रम के तहत 38 अभियंत्रण महाविद्यालय और 46 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान बिहार में स्थापित और संचालित हो रहे हैं। इन संस्थानों के लिए उच्च स्तरीय प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, स्मार्ट क्लास और वाई-फाई नेटवर्क जैसी सुविधाओं के विस्तार हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में क्रमशः 171.90 करोड़ और 105.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
साथ ही, विभाग ने इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए 47.15 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। शिक्षकों के कौशल विकास के लिए आई-हब दिव्य संपर्क के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, जिसमें आईआईटी रुड़की द्वारा 300 शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों पर प्रशिक्षित किया गया है।




