रिपोर्टर–राजीवरंजन।
मधेपुरा के सिंहेश्वर मुख्य बाजार में एनएच 106 पर पुलिस ने कार सवार छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक दारोगा का बेटा भी शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार, गोली और मोबाइल बरामद किया गया है। सोमवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने बताया ।
बतादें कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में बढ़ी लूट व चोरी की घटना के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी की गई। छापेमारी में सिंहेश्वर मुख्य बाजार से एक देशी पिस्टल और छह पीस जिंदा पिस्टल की गोली व मोबाइल के साथ आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष केडी यादव व एस आई देवेंद्र ठाकुर एवं पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में सिंहेश्वर मुख्य बाजार में एनएच 106 पर पुलिया के समीप छह बदमाश को पकड़ा गया। तलाशी में एक देशी पिस्टल के साथ छह पीस जिंदा गोली एवं छह पीस मोबाइल भी बरामद किया गया। सभी बदमाश एक काले रंग के बिना नंबर के XUV से आया था। पुलिस ने वह गाड़ी भी जब्त कर लिया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। सर्किल इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई खुलासे किए हैं। सिंहेश्वर पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों की आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। गिरफ्तार बदमाशों में गम्हरिया थाना क्षेत्र के मानपुर वार्ड नौ निवासी अरुण ऋषिदेव के बेटे नीतीश कुमार, सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड-12 निवासी सुरेंद्र यादव के बेटे सुनील कुमार, पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड-11 निवासी गंगा यादव के बेटे नीतीश कुमार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पकरी वार्ड-17 निवासी ललन यादव के बेटे अभिमन्यु कुमार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजावा वार्ड-13 निवासी ललन यादव के बेटे आशीष कुमार एवं सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बरहरी वार्ड आठ निवासी रविंद्र कुमार यादव के बेटे ऋषभ कुमार को गिरफ्तार किया गया।
बाइट–रामलखन पंडित – सर्किल इंस्पेक्टर सदर थाना मधेपुरा।




